छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग:- कई जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी बदले गए

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 7 Second

राज्य शासन ने बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारियों की नवीन पदस्थपना आदेश जारी किए है। सूची में 6 जिला शिक्षा अधिकारी समेत 10 अधिकारियों के तबादले हुए हैं। आदेश के मुताबिक सत्यनारायण पांडा को जशपुर का नया जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गयाहै, वहीं सतीश पांडेय को कोरबा से मुंगेली DEO, गोवर्धन भारद्वाज को मुंगेली से कोरबा का डीईओ, केएल महिलांग को कवर्धा DEO से अंबिकापुर संभाग कार्यालय, राकेश पांडेय को कांकेर से कवर्धा डीईओ बनाया गया है। केएस तोमर को जांजगीर से डीपीआई रायपुर, दिनेश कौशिक को जांजगीर चांपा डीईओ, भोपाल तांडे को गरियाबंद डीईओ से डीपीआई रायपुर, करमन खटकर को रायपुर से गरियाबंद का DEO बनाया गया है।

Leave a Reply

Next Post

बिग ब्रेकिंग:-उत्तरप्रदेश में 3 अन्य आतंकवादी गिरफ्तार

Spread the loveउत्तरप्रदेश के लखनऊ में 3 अन्य आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया तीनो आतंकियों को ATS द्वारा गिरफ्तार किया गया। विदित हो कुछ दिन पहले भी 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था ,उत्तर प्रदेश , बिहार के ट्रेनों में बम ब्लास्ट करने की थी योजना।।

You May Like