Read Time:1 Minute, 6 Second
छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 6 नवम्बर को होने वाली छतीसगढ़ सब इंस्पेक्टर परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी है उक्त परीक्षा विगत 4 वर्षों से अटकी हुई है 2018 में निकली 975 पदों पर भर्ती कब होगी इसका कोई आसरा नही दिख रहा वैसे भी प्राम्भिक परीक्षा होने के बाद उसका रिजल्ट आने की सम्भवना नही थी क्योंकि आरक्षण नियमो के कारण अभी छतीसगढ़ की सभी भर्तियां रुकी हुई है पीएससी की acf और psc 2021 का रिजल्ट भी रुका हुआ है एक तरफ शासन की बेरोजगारी दर माइनस में जाती दिख रही है और दूसरी तरफ बेरोजगार युवा विभिन्न परीक्षाओ का इंतेजार कर रहे हैं उक्त पूरी चीज शासन की बेरोजगारी दर पर सवाल उठाते दिख रहे।।।