पटवारियों द्वारा अवैध प्लाटिंग की रिपोर्ट देने के बाद भी कार्यवाही कहा है अटकी?

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 34 Second

जी यहां बात हो रही है बिलासपुर तहसील की जहाँ अवैध प्लाटिंग की जानकारी 3 माह पहले एसडीएम पुलक भट्टचार्य द्वारा पटवारियों को आदेश जारी कर अवैध प्लाटिंग की जानकारी एक निश्चित प्रारूप में देने कहा गया था पटवारियों द्वारा रिपोर्ट जमा कर दी गई परंतु आज दिनांक तक अवैध प्लाटिंग पर निगम व राजस्व विभाग कोई कार्यवाही नहीं की गई है की गई है जिससे जमीन दलालों के हौसले बुलंद हैं और वे निडर होकर शहर के विभिन्न हिस्सों पर अवैध प्लाटिंग कर शासन को हानि पहुँचा रहे हैं विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि केवल बन्नाकडीह , बहतराई लिंगियाडीह पटवारी द्वारा ही रिपोर्ट जमा की गई है शेष पटवारी सुसुप्त अवस्था मे बैठे हैं या ये कहे कि वे अवैध प्लाटिंग में दलालों के साथ शामिल हैं ?जिस रिपोर्ट को बनाने में मुश्किल से 3 या 4 दिन का समय लगता है उसे बनाने में 3 माह से ज्यादा समय लेना पटवारियों व राजस्व विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है वह अवैध मीटिंग पर कार्रवाई ना करना निगम और राजस्व विभाग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करता है यहां तक भी पता चला है अवैध प्लाटिंग रिपोर्ट के बाद भी उस खसरे में से कई लोगों का नामांतरण किया जा रहा है जांच पड़ताल में पता चला है कि मध्यम आय वर्ग के लोगों द्वारा प्लाटिंग में खरीदी की जाती है अब नामांतरण ना होने या प्लाटिंग में कार्रवाई होने से उक्त लोगों के पैसों का क्या होगा असल में अवैध प्लाटिंग पर अंकुश लगाने का यह तरीका ही गलत है राजस्व विभाग को प्लॉटिंग शुरुआत होते ही उक्त खसरो की सूची बनाकर रजिस्ट्रार कार्यालय में भेजनी चाहिए जिससे रजिस्ट्री ही ना हो पाए ।।

Leave a Reply

Next Post

मंगला पटवारी कौशल यादव पुनः भेजे गए ग्रामीण हल्के हाईकोर्ट के आदेश उपरांत एसडीएम ने निकाला आदेश

Spread the loveकहते है कि कभी कभी ज़्यादा बड़ा पहचान या पैरवी काम नहीं आता,आज इसी का एक जीवंत उदाहरण बिलासपुर के राजस्व विभाग में देखने को मिला। बिलासपुर एसडीएम द्वारा पटवारी मंगला कौशल यादव को ग्राम कोरबी हल्का नंबर 1 भेजा गया वहीं किशनलाल धीवर हल्का बैमा से वापस […]

You May Like