बड़ी खबर:- छत्तीसगढ़ में 4 नए जिलों मनेन्द्रगढ़, मानपुर, सक्ति और सारंगढ़ की घोषणा

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 57 Second

रायपुर 15 अगस्त 2021.  प्रदेश में चार नए ज़िलों का अस्तित्व हो जाएगा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह को संबोधित करते हुए उक्ताशय का एलान किया है। इन चार नए ज़िलों में मनेंद्रगढ़ सक्ती मानपुर और सारंगढ शामिल हैं

Watsapp

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेशवासियों को ऐतिहासिक सौगातें दी हैं, जिसमें-

1. विकेन्द्रीयकरण के सिलसिले को और आगे बढ़ाते हुए जिलों का पुनर्गठन करते हुए चार नये जिले ‘मोहला-मानपुर’, ‘सक्ती’, ‘सारंगढ़-बिलाईगढ़’ तथा ‘मनेन्द्रगढ़’ के गठन की घोषणा।

2. 18 नई तहसीलों के गठन की घोषणा ।

3. राजस्व संबंधी कामकाज की जटिलता से जनता को राहत दिलाने के लिए नामांतरण की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाएगा।

4. सभी जिला मुख्यालयों एवं नगर-निगमों में एक उद्यान सिर्फ महिलाओं के लिए विकसित किया जाएगा, जो ‘मिनीमाता उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा।

5. प्रचलित व्यवस्था के अनुसार प्रदेश के महाविद्यालयों में, स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयु-सीमा का बंधन है। उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ने वाले युवाओं के हित में आयु-सीमा के इस बंधन को समाप्त करने की घोषणा की गई है। ।

Leave a Reply

Next Post

बिलासपुर की नई तहसीलदार एक्शन मोड में आते ही ली पटवारियों व राजस्व निरीक्षकों को बैठक

Spread the loveविदित हो कि दो दिन बिलासपुर में कलेक्टर सारांश मित्तर ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए कोटा तहसीलदार ऋचा सिंह को को बिलासपुर तहसीलदार बनाया , ऋचा सिंह बिलासपुर तहसील जॉइन करते ही आज दिनांक 19/08/2021 को पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों की राजस्व सम्बन्धी विभिन्न कार्यो की समीक्षा हेतु […]

You May Like