Read Time:48 Second
बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर पुनः प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 3 तहसीलदारों को बदल डाला कलेक्टर के आदेश में रमेश कुमार मोर बिलासपुर के नए कलेक्टर बनाये गए है वही अभी 15 दिन पहले बिलासपुर तहसीलदार बनने वाली ऋचा सिंह को अतिरिक्त तहसीलदार का जिम्मा दिया गया है। वही अश्वनी कवर को सकरी तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है।
विदित हो कि अभी हाल ही में रमेश कुमार मोर को सकरी तहसीलदार बनाया गया था जिससे मुक्त करते हुए बिलासपुर तहसील की जिम्मेदारी दी गई है।।