बिलासपुर, छत्तीसगढ़
उप पुलिस महा निरीक्षक पारुल माथुर ने महकमे में बड़ा बदलाव करते हुए शनिवार को कई थाना प्रभारियों का दूसरे थाने में और कुुछ का रक्षित केंद्र में तबादला किया है। बिल्हा की थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को हाल ही में हुए घटनाक्रम के चलते बिल्हा थाने से हटाकर रक्षित केंद्र में पदस्थापना की गई है, वही महिला थाना प्रभारी कौशल्या साहू को डीएसपी पद पर पदोन्नत होने के चलते रक्षित केंद्र भेजा गया है।इसी तरह महिला थाने में रक्षित केंद्र से लक्ष्मी चौहान को प्रभारी बनाकर भेजा गया है।सरकंडा थाना प्रभारी उत्तम साहू को तोरवा थाने का इंचार्ज बनाया गया है वहीं सिविल लाइन थाने में पदस्थ उप निरीक्षक मनोज नायक को तारबाहर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकंडा थाने में तोरवा से फैज उल होदा शाह को प्रभारी बनाया गया है ,वही तारबाहर थाने में पदस्थ निरीक्षक देवेश राठौर की पोस्टिंग बतौर थाना प्रभारी बिल्हा थाने में की गई है।पचपेड़ी थाने में पदस्थ निरीक्षक मोहन भारद्वाज को यातायात थाने भेजा गया है वही यातायात थाने में पदस्थ निरीक्षक सुनील कुर्रे को हिर्री थाने की जिम्मेदारी दी गई है।