76 फीसदी आरक्षण के खिलाफ़ सामान्य वर्ग सड़क पर, वापस नही लेने पे प्रदेश स्तरीय आन्दोलन की चेतावनी।

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 21 Second

बिलासपुर, छत्तीसगढ़

राज्य सरकार द्वारा हाल ही में बढ़ाए गए 76% आरक्षण के विरोध में सामान्य वर्ग द्वारा बैठक एवं विशाल कैंडल मार्च सैकड़ों की संख्या में कंपनी गार्डन से नेहरू चौक तक निकाला गया। सामान्य वर्ग की प्रमुख मांग है कि 76% आरक्षण की जगह सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार निर्धारित 50% ही आरक्षण लागू रहे। आगे सामान्य वर्ग ने चेतावनी दी है कि अगर बढ़ा हुआ आरक्षण लागू होता है तो प्रदेश स्तरीय विशाल आंदोलन किया जाएगा। दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 76 फ़ीसदी आरक्षण को लेकर सामाजिक समरसता प्रभावित होने और आरक्षित वर्ग की कुछ विशेष जातियों का सरकारी भर्तियों में वर्चस्व बढ़ने को असंवैधानिक बताते हुए बिलासपुर में प्रदेश भर से आए अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों ने बढ़े हुए आरक्षण को तत्काल वापस लेने की मांग की।

धरना स्थल पर आयोजित सभा में अभिनव पांडेय ने बढ़े हुए आरक्षण से होने वाले नुकसान के बारे में मौजूद लोगों को आगाह किया। हितेश तिवारी ने सामाजिक समरसता बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि मौजूदा आरक्षण व्यवस्था की समीक्षा की जानी चाहिए। कैंडल मार्च में अग्रवाल समाज, ब्राम्हण समाज, क्षत्रिय समाज, सिन्धी समाज, जैन समाज, मुस्लिम समाज, सिख समाज एवं अन्य सामान्य वर्ग समाजों से मोहित मिश्रा ,करण गोयल, शुभम सिंह, आकाश मलकानी, आयुष पांडेय, जीत सिंह, पीयूष गुप्ता, सिराज खान, प्रिया तिवारी, प्रत्युष अग्रवाल एवं अन्य भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Next Post

बिलासपुर जोन की वंदे भारत ट्रेन का समय सारणी जारी पीएम मोदी कल दिखाएंगे हरी झंडी

Spread the loveबिलासपुर,छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। नागपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित मुख्य समारोह की दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने बड़ी तैयारी की है। यह ट्रेन शाम को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान स्टेशन में प्रथम यात्रियों एवं […]

You May Like