खुली हवा में प्रदूषण फैलाते 8 ट्रकों पर कार्रवाई, अब तक क्यों मौन था आर.टी.ओ और खनिज विभाग?

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 18 Second

बिना तारपोलीन ढके कर रहे थे खनिज परिवहन

विशेष टीम ने आधी रात तक 62 ट्रकों की जांच की

बिलासपुर, 29 जनवरी 2024/पर्यावरण प्रदूषण का गंभीर कारण बन रहे 8 ट्रक वाहनों के विंरूद्ध बीती रात कार्रवाई की गई। उन्हें संबंधित थानों में खड़ी कर विस्तृत जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर दो संयुक्त टीमों ने कल रात दो अलग-अलग मार्गाे पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। एक टीम मस्तुरी मार्ग पर और दूसरी टीम पेण्ड्री बाईपास से बेलतरा तक निरीक्षण किया। टीम ने आधी रात तक दो मार्गों में 62 ट्रकों की जांच की। इनमें 8 ट्रक नियम-कायदों का उल्लंघन करते पाये गए। उनके द्वारा तारपोलीन अथवा ग्रीन नेट ढके बिना खुले में परिवहन किया जा रहा था। इन आठ ट्रकों में से तीन ट्रक को रतनपुर थाने में, 2 ट्रक को मस्तुरी थाने में और 3 ट्रक को खनिज विभाग को आगे की जांच एवं कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया है। जिन ट्रकों की जब्ती की गई है उनमें CG 15 AC 2419, CG 10 C 6521, CG10 AL 4539, CG 10 AP 5402,  CG 10 BJ 4724,  CG 10 C 8033,  CG 10 R 1525,  CG 15 AC 2255 गौरतलब है कि बिलासपुर एवं इसके आस-पास बड़ी संख्या में कोल वाशरी, राखड़ एवं रेत का परिवहन किया जाता है। नियमानुसार इन्हें ढक कर परिवहन किया जाना है। नहीं ढकने पर इनके डस्ट सड़क और वातावरण में गिरकर प्रदूषण फैलाते हैं।

जबकि राखड़ के नाम पर खुला खेल चल रहा है, मिले जानकारी के अनुसार राखड़ में लगभग हर गाड़ी ओवरलोड चल रहा है,और अगर चल रहा है तो ये किसके श्रेय में गोरखधंधा फलफूल रहा है ये सोचनीय है। इनके जाँच का जिम्मा किसका है इसपे पहले से कार्यवाही क्यों नही किया गया।अगर सही तरीके से कार्यवाही की जाए तो हर दिन ये गाड़ियों का आंकड़ा बढ़ा हुआ मिलेगा। पर कार्यवाही नही होता, तो क्या यहाँ हर चीज का रेट फिक्स है?
वो तो भला हो बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण सर का जो इस ओर ध्यान दिए।

अब जा कर बिलासपुर कलेक्टर के निर्देश पर इन दिनों प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध सघन अभियान  छेड़ा गया है। इस तरह धरपकड़ की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कलेक्टर ने सभी ट्रक मालिकों एवं परिवहन कर्ताओं को नियमों के अनुरूप कारोबार चलाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Next Post

राजस्व पखवाड़ा का आयोजन 1 से 15 फरवरी तक, कलेक्टर ने की शिविर के तैयारी की समीक्षा की

Spread the loveसमस्याओं के सार्थक निराकरण करने दिए निर्देश जिला पंचायत सीईओ नोडल अधिकारी नियुक्त बिलासपुर, 29 जनवरी 2024/जिले में 1 फरवरी से 15 फरवरी तक राजस्व पखवाड़ा मनाया जायेगा। इस दौरान हर ग्राम पंचायत में राजस्व शिविर लगेंगे। शिविरों में राजस्व संबंधी कामों के अलावा विकसित भारत योजना में […]

You May Like