Read Time:1 Minute, 2 Second
जैसे जैसे महाशिवरात्रि निकट आ रही है वैसे वैसे महाकाल सेना की तैयारी रफ़्तार पकड़ रही है, अन्य तैयारियों के साथ अतिथितियों के आगमन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।महाकाल सेना संस्थापक तामेश के नेतृत्व में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे भवन में औपचारिक भेंट कर आमंत्रण दिया, जिसके प्रतिक्रिया में किरण सिंह देव ने उक्त आयोजन में उपस्थित होने का आश्वासन दिया साथ ही समस्त महाकाल सेना को शुभकामनाएँ दी, इस राजधानी यात्रा में तामेश कश्यप के साथ प्रमुख रूप से आन्नद राव, गिरीश राव, विशाल सिंह,राहुल जयसवाल, उपस्थित रहे।