बैगलेस डे पर “एमएलबी” में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 9 Second

 

महारानी लक्ष्मी बाई कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बिलासपुर में शनिवार को बैगलेस डे के अवसर पर कृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं संपन्न की गईं।

कार्यक्रमों की कड़ी में सर्वप्रथम एकल नृत्य, युगल नृत्य एवं समूह नृत्य आयोजित किया गया। तत्पश्चात एकल गायन, समूह गायन, कविता वाचन एवं भाषण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। विद्यालय की कक्षावार विभिन्न छात्राओं ने मेहंदी एवं केश सज्जा प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण फैंसी ड्रेस एवं मटकी फोड़ रहा। कक्षा 6वीं की छात्राओं ने फैंसी ड्रेस में कृष्ण, राधा एवं गोपियों का रूप धर कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया। अंत में मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कृष्ण, राधा एवं गोपियों द्वारा बंद आंखों से मटकी फोड़ने का प्रयास किया गया किंतु सफल न होने की स्थिति में अंत में डी. जे. की धुन पर कृष्ण बनी छात्रा ने राधा, गोपियों एवं ग्वालों के संग नचाते – झूमते मटकी फोड़कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक रमेश देवांगन, संकुल समन्वयक राकेश मौर्य, शिक्षक दत्तात्रेय हरणगांवकर, गुरमीत सिंह चावला, शिक्षिका कविता बनर्जी, रेखा विजयन, उषा श्रीवास्तव, जया कुशवाहा, एवं प्रीती साहू उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन अवधेश विमल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Next Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलगांव से लखपति दीदी योजना के उत्कृष्ट केडरों को किया सम्मानित

Spread the loveकार्यक्रम में वर्चुअल जुड़कर जिले की लखपति दीदियों ने सुना पीएम का संबोधन विधायक धर्मजीत सिंह ने दीदियों को किया सम्मानित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले की हजारों महिलायें बनी लखपति दीदी बिलासपुर,25अगस्त 2024/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलगांव में लखपति दीदी के उत्कृष्ट केडरों को […]

You May Like