Read Time:34 Second
आई जी रतनलाल डांगी आज सरगुजा रेंज में कोरिया जिले के बैकुंठपुर कोतवाली का आकमिक निरीक्षण sp के साथ किया
निरीक्षण के दौरान थानों की साफ-सफाई और कर्मचारियों के टर्न आउट पर विशेष ध्यान देते हुए कोतवाली प्रभारी कमलकांत शुक्ला एवं थाना स्टाफ की तारीफ की, थाना प्रभारी को प्रशंसा इनाम से पुरस्कृत भी किया।