Read Time:1 Minute, 21 Second
बिलासपुर/छत्तीसगढ़
कोटा। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस पर जय बैगा बाबा खेलकूद समिति द्वारा तीरंदाजी के गण वनांचल ग्राम शिवतराई में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले तीरंदाज को मेस डाइट के लिए चेक, टीशर्ट वितरण किया गया।
इस अवसर पर बैगा बाबा खेलकूद विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती वंदना उइके, समिति के उपाध्यक्ष राजीव ध्रुव, कोच इतवारी राज, सहायक कोच बिंदेश्वरी मरकाम, लव सिदार, धनेश्वर सिंह नेताम, शिवरतन करश्याल,डॉ हरीश नेताम,निर्मल सिंह, जनप्रतिधि गण, खिलाड़ी उपस्थित रहे।
मंच संचालन कुंजराम ध्रुव द्वारा किया गया।
समिति के अध्यक्ष श्रीमती वंदना उइके ने सभी खिलाड़ियों को कड़ी परिश्रम कर ओलंपिक में जगह बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।