Read Time:1 Minute, 16 Second
महाकाल सेना संस्थापक व भाजपा नेता तामेश कश्यप के नेतृत्व में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन व युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा का प्रथम नगर आगमन में ऐतिहासिक अभिनंदन किया गया।
जहाँ पारंपरिक लोक नृत्य,ढोल ताशों के साथ फूल माला आतिशी के बीच ज़ोरदार स्वागत किया। तामेश कश्यप के द्वारा किये इस भव्य स्वागत से मंत्री टंकराम वर्मा बहुत खुश हुए। इसके बाद जब मंत्री छत्तीसगढ़ भवन पहुँचे जहां तामेश कश्यप ने ज़मीन संबंधित पूर्व में हो रहे अनियमिताओं पर चिंता व्यक्त की व युवा कल्याण के विषय पर गहन चर्चा की, जिस पर मंत्री टंकराम ने सकारात्मक पहल की बात की एवं अवैध कार्य करने वालो पे कार्यवाही का आश्वाशन दिया। इस स्वागत सभा मे तामेश के साथ बड़ी संख्या में उनके मित्र और समर्थ शामिल थे।