राजस्व पटवारी संघ के अनिश्चित कालीन आंदोलन के 10वां दिन प्रांतीय संरक्षक कृष्ण कुमार मिरी जी उपस्थित रहे

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 37 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर: आज राजस्व पटवारी संघ प्रांत व्यापी अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन का 10 वा दिन है जिसमे पटवारी शहीद वीरनारायण प्रतिक्षालय बृहस्पति बाजार बिलासपुर में बैठ रहे है,पटवारियों के प्रांतीय संरक्षक कृष्ण कुमार जी आज धरना स्थल में उपस्थित होकर राज्य सरकार को पूर्व नियोजित 8 सूत्रीय मांग को पटवारी के हित में निर्णय नही लिए जाने के परिणाम स्वरूप पटवारियों को इस धरना आंदोलन करने की नौबत आई। उसके बाद एस पी शुक्ला जिला सरक्षक एवम वरिष्ठ पटवारी द्वारा 8सूत्रीय मांगो को एक कविता के रूप में धरना स्थल पर सुनाकर पटवारियों की हौसला अपजाई किया जिससे तालियों के गूंज पूरा धरना स्थल में गूंजने लगा।

पटवारी राजस्व विभाग की नीव है,जिसका मुख्य कार्य निर्वाचन साथ ही साथ राजस्व न्यायालय, सिविल न्यायालय,अपराधिक प्रकरण में पंचनामा प्रतिवेदन नजरी नक्शा की आवश्यकता पड़ती है पटवारी के धरना आंदोलन में चले जाने से सभी न्यायालयों का कार्य रुका पड़ा हुआ है, रजिस्ट्री ऑफिस में रजिस्ट्री बी 1 खसरा में डिजिटल साइन नही होने से रजिस्ट्री रुकी हुई है,कुछ नामांतरण,बटवारा,फौती,सीमांकन,जाति निवास,राशनकार्ड साथ ही साथ निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है जिसकी प्रारंभिक तैयारी का पूरी जिम्मेदारी पटवारियों की होती है ,वह भी रुका हुआ है।

अभी तक राज्य शासन से कोई वार्तालाप एवम पहल संबधी चर्चा नही हुई है। जब तक सकारात्मक परिणाम नही आ जाता है प्रांत स्तरीय अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन जारी रहेगा। जिसमे जिला जिलाध्यक्ष देव कश्यप तहसील अध्यक्ष प्रशांत जा यसवाल विष्णु निर्मलकर बसंत तवर शिव वर्मा के के पाठक मिलाप सिंह ध्रुव पवन कुमार चौबे ओ पी भरद्वाज पूजा सिंह अविनाश प्रकाश मोहन मिजाजी नीरज उपेंद्र झरना संदीप अशोक सहदेव आशीष जगत राम आर्मी राकेश राजेश कविता सीपी राठिया राजीव टुडे प्रमोद टंडन राजकुमार चेलके रोहित कौशिक आलोक तिवारी प्रशांत वर्मा अभिनव गिरी गोस्वामी आशीष दीवान विष्णु प्रसाद निर्मलकर प्रतिमा नीलिमा रवि शंकर पांडे मनीष राकेश शैलेंद्र अशोक ध्रुव प्रयास बकरे शमशेर मोहम्मद विभव सिंह बाबा दीन मलिक एस पी शुक्ला अमित दीवान प्रकाश साहू प्रियांश वर्मा सहित समस्त पटवारी साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Next Post

21 नाबालिक वाहन चालक पर बिलासपुर यातायात की कार्यवाही

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ यातायात पुलिस निरंतर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है, जिसमें संभावित दुर्घनाओं के मद्देनजर नाबालिक वाहन चालक पर कार्यवाही के साथ ही साथ बिना नंबर वाहन, बुलेट में मोडिफाइ सेलेन्सर भी निरंतर कार्यवाही हो रही हैं। कार्यवाही के तारतम्य में आज प्रातः ही […]

You May Like