निर्वाचन तत्काल:- युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने लगाया गया विशेष शिविर

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 40 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर, 21 अगस्त 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा के निर्देश पर जिले में स्वीप के तहत शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने एवं नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, कृषि महाविद्यालय एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोनी में नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 18 से 19 आयु वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ पाया है, उनके नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 भरवाया गया। आज इस विशेष शिविर में 700 विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फॉर्म भराया गया। तहसीलदार श्री अतुल वैष्णव, अतिरिक्त तहसीलदार श्री मुकेश देवांगन, श्री शशिभूषण सोनी, श्री आकाश गुप्ता, नायब तहसीलदार श्री हितेश साहू, श्री ओमप्रकाश चन्द्रवंशी द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों के विसंगतियों को दूर किया गया। अभिहित अधिकारी व बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों में उपस्थित रहकर फॉर्म्स लिए गए हैं, जिन पर कार्यवाही की जा रही है। विदित हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदाता सूची को अद्यतन किये जाने हेतु 02 अगस्त से 31 अगस्त तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण जारी है।

वही बिलासपुर तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बिलासा गर्ल्स डिग्री कॉलेज एवं एसबीआर कॉलेज में 18 से 19 वर्ष के छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने एवं मतदान कर भारत का जागरूक मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Next Post

महाकाल सेना ने बड़े भव्यता के साथ मनाया सावन महोत्सव का सातवाँ सोमवार

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ पूरे देश में सावन मास को बड़े भक्ति भाव से मनाया जा रहा है समस्त शिवालयों में पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है, शहर के प्रख्यात महाकाल सेना भी इस सातवें सोमवार को डीपूपारा तालाब के शिव मंदिर में रुद्राभिषेख किया व प्रसाद वितरण की […]

You May Like