हाईकोर्ट में याचिका ,जांच दल भी गठित आखिरकार आरआई प्रमोशन भर्ती में क्या चल रहा है ?

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 51 Second

नई सरकार के गठन के समय 7 जनवरी को पटवारी से आरआई प्रमोशन हेतु विभागीय परीक्षा आयोजित की गई , जिसमे विभिन्न प्रकार की अनियमितताए हुई चयन सूची में भाई भाई , पति- पत्नी आदि कई लोगो का चयन हुआ जिसकी शिकायत पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक संघ ने शासन से की । परीक्षा के पूर्व पेपर लीक होने की भी संभावना जताई गई।

कुछ पटवारियों ने शासन से क्षुब्ध होकर हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की है जिसमें सिलेबस से बाहर के प्रश्नो एवं त्रुटिपूर्ण ऊत्तर लेने सबंधित विषय पर याचिका दायर की गई, अब चयन सूची एवं प्रशिक्षण हेतु सूची जारी कर दी गई है अतः इन्हें प्रशिक्षण में भेजने की तैयारी है परंतु याचिका एवम संघ द्वारा दिये गए आवेदनो पर कोई विचार अभी नही किया गया है।
वर्तमान में संचालक भु अभिलेख विनीत नंदनवार बनाये गए हैं जो कई वर्षो से जमे रमेश शर्मा के स्थान पर आए हैं पूरी भर्ती इसी विभाग द्वारा ली गई थी । परीक्षा की अनियमितताओं पर अब विनीत नंदनवार क्या करते हैं यह देखने का विषय है?

  1. क्या वह परीक्षा रद्द कर नई परीक्षा आयोजित करवाएंगे ?
  2. क्या भर्ती की उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे?
    या फिर पुरवर्ती सरकार की तरह ये भर्ती भी ठंडे बस्ते में चली जायेगी?

Leave a Reply

Next Post

डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल की स्केटिंग टीम सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप हेतु कर्नाटक रवाना

Spread the love बिलासपुर में खेलों का एक लंबा इतिहास रहा है जिसमें विभिन्न खेल समाहित हैं इसी कड़ी में वर्तमान में एक नया खेल स्केटिंग भी सम्मिलित हुआ है। रफ्तार के खेल स्केटिंग में सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप हेतु बिलासपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की टीम आज बेलगाम […]

You May Like