जांजी में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 39 Second

जिला पंचायत सीईओ आर.पी चौहान ने किया पौधरोपण

बिलासपुर, 5 जून 2024/विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी चौहान ने मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत जांजी में ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। उन्होंने मौजूद सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि पौधरोपण करने के साथ ही पौधों को संरक्षित करने की जिम्मेदारी ले। पर्यावरण संतुलन में वृक्षों की अहम भूमिका होती है। कार्यक्रम में उपस्थित स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उपहार स्वरूप जिला पंचायत सीईओ आर.पी चौहान को पौधा भेंट किया। उन्होंने ग्रामीणों को अधिक से अधिक से पौधरोपण एवं लोगों को इस हेतु प्रेरित करने की अपील की।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तुरी जेआर भगत, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा रूचि विश्वकर्मा, तकनीकी सहायक बाल्मिकी धीवर, अखिलेश सिंह, सरपंच शिवनाथ कुमार, सचिव परमेश्वर सोनवानी, ग्राम रोजगार सहायक दिलीप कैवर्त्य, स्व सहायता समूह की महिलाये एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

कलेक्टर-एसपी ने संयुक्त बैठक लेकर की कानून-व्यवस्था की समीक्षा

Spread the loveबिलासपुर,11जून 2024/कलेक्टर अवनीश शरण एवं पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने संयुक्त रूप से एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने लॉ एण्ड आर्डर के लिए चुनौती बन सकने वाले संभावित मुद्दों की पहचान कर तत्परता से उनका […]

You May Like