पौधा रोपकर कलेक्टर ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 21 Second

बिलासपुर, 22 अप्रैल 2024/हर एक मतदाता को वोटिंग के लिए मतदान केंद्र तक लाने जिले में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कलेक्टर अवनीश शरण के नेतृत्व में  अधिकारियों ने शहर के बिलासा ताल गार्डन में पौधे लगाए। स्वीप अभियान के अंतर्गत कलेक्टर ने आम के पौधे लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पर्यावरण संरक्षण के लिए एक एक पौधा जरूरी है, उसी प्रकार लोकतंत्र की मजबूती और जीवंत बनाए रखने के लिए हर वोट जरूरी है। सबसे उन्होंने 7 मई को मतदान करने की अपील की। दो दर्जन से ज्यादा पौधे इस अवसर पर लगाए गए। सबने पौधों को बचाने और मतदान करने का संकल्प लिया। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, डीएफओ, एसडीएम पीयूष तिवारी, तहसीलदार शशिभूषण सोनी सहित अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

स्वीप कार्यक्रम 2024...नव मतदाताओं और वृद्ध मतदाताओं का  किया गया सम्मान, शत प्रतिशत मतदान की ली गई शपथ

Spread the loveगनियारी के नारी शक्ति गारमेंट फैक्टरी में हुआ आयोजन बिलासपुर, 22 अप्रैल 2024/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। लोकसभा निर्वाचन में लोगों की शत प्रतिशत सहभागिता के सुनिश्चित करने करने  में हर वर्ग अपनी भागीदारी […]

You May Like