बिलासपुर पुलिस कप्तान ने दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले नेकदिल इंसानों “गुड़ सेमिरिटन” का किया “सम्मान”

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 5 Second

बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह द्वारा आज सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को सहायता पहुंचा कर जान बचाने वाले 10 “गुड़ सेमिरिटन” अर्थात नेकदिल इंसान को प्रोत्साहित किए जाने, प्रशंसा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।

सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करना,जिसमें अस्पताल पहुंचाना, पुलिस, एंबुलेंस को कॉल करना,घटना के समय किसी भी प्रकार से जीवन रक्षक कार्य कर घायलों की मदद पहुंचाने वाले नागरिकों को “गुड सेमिरिटन” अर्थात नेकदिल इंसान कहा जाता है।

इस संबंध में पुलिस कप्तान ने बताया कि-प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में अनेक लोगों की मृत्यु होती है,जिसमे मुख्य कारण में घायलों को त्वरित सहायता नहीं मिलना होता है,जबकि सड़क दुर्घटनाओं में शुरू के 30 मिनट बहुत अहम व गोल्डन आवर होते हैं,ऐसे में कोई “नेकदिल इंसान “गुड़ सेमिरिटन” घायल की मदद कर जान बचाने में सहायक होते हैं, उन्हें जिला पुलिस द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह भेद देकर सम्मानित किया गया,आगे भी अन्य मदद करने वालो को सम्मानित किया जाएगा l

इसी क्रम में बिलासपुर पुलिस कप्तान के आदेशानुसार ए.एस.पी. (ट्रैफिक) नीरज चंद्राकर एवं डी.एस.पी. ट्रैफिक संजय साहू के दिशा निर्देश पर जिला रोड सेफ्टी सेल (ट्रैफिक थाना) द्वारा बिलासपुर जिले के समस्त थानों से दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों की सूची ली जाकर आज उनका सम्मान किया गया, साथ ही साथ शहर के नागरिकों को प्रोत्साहित एवं आदर्श रूप हेतु, सभी नेक दिल “गुड़ सेमिरिटन” नागरिकों के बड़े-बड़े फोटो होडिंग पोस्ट शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर लगाए जाएंगे, ताकि समय-समय पर घायलों की मदद करने हेतु नागरिक सामने आए।

सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले नेक दिल इन्सान “गुड़ सेमिरिटन” नागरिक निम्न रहे …प्रेम लाल, ऋतिक भोई,छोटू साहू, कृपाराम गोपाल, असवानी दास,शिव प्रकाश, रामलाला कौशिक, कौशलेंद्र सारथी, महेन्द्र शर्मा।

Leave a Reply

Next Post

चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में रखी बैठक में स्वास्थ मंत्री से रखी माँग, मंत्री ने दिया जल्द समाधान का आश्वाशन

Spread the loveचिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में दिनांक 10/04/2024 को स्व .लखीराम अग्रवाल स्मृति सभागार में विभिन्न विधाओं में काम कर रहे चिकित्सको के दलों का समागम हुआ तथा सभी ने अपनी अपनी बातें स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखी इस अवसर पर ग्रामीण चिकित्सा सहायकों के तरफ से रमेश वैष्णव […]

You May Like