कल दिनांक 2 फरवरी शुक्रवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक आहूत किया गया।
एनएसयूआई कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय एवं जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
एनएसयूआई के कार्यकारिणी के बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत जोड़ो न्याय यात्रा संबंधित विस्तृत चर्चा और जुड़ेगा विद्यार्थी,जीतेगा INDIA मुहिम का पोस्टर विमोचन रहा।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि आज एनएसयूआई की बैठक दो अहम मुद्दों पर विस्तृत जानकारी देने के लिए रखी गई थी जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को सम्मिलित करने हेतु समस्त पदाधिकारियों को अपनी अपनी जवाबदारी सुनिश्चित किया गया। नीरज पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी जी द्वारा भारत जोड़ो न्याय की शुरुवात 14 जनवरी को किया गया है,यह न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होकर मुंबई तक जाएगी जिसमें कुल 66 दिनों में लगभग 6700 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की जाएगी। इस न्याय यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश की जनता को उनका हक और न्याय दिलाना है जिसमें युवा न्याय,भागीदारी न्याय,नारी न्याय,किसान न्याय और श्रमिक न्याय है इस न्याय यात्रा में बिलासपुर से अधिक से अधिक युवाओं को सम्मिलित करने की रणनीति बैठक में बनाई गई है।साथ ही जुड़ेगा विद्यार्थी जीतेगा INDIA का पोस्टर विमोचन किया गया।
जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि युवाओं के नेता देश के सबसे बड़े संगठन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी जी के न्याय यात्रा में उनका कंधा मजबूत करने के लिए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर देश के नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए बिलासपुर से हजारों युवा इस यात्रा में शामिल होंगे और एनएसयूआई द्वारा मजबूती से राहुल गांधी जी का समर्थन किया जाएगा रंजीत सिंह द्वारा एनएसयूआई द्वारा चलाए जा रहे मुहिम जुड़ेगा विद्यार्थी जीतेगा INDIA के बारे में बताया गया कि बिलासपुर एनएसयूआई द्वारा जिले के प्रत्येक स्कूल और कॉलेजों में पहुंचकर प्रत्येक छात्र छात्राओं से संपर्क साधकर उनको कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का काम करेगी साथ की प्रत्येक छात्रों की आवाज बुलंद कर मजबूती से उनके साथ खड़े होकर उनके अधिकारों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी।बिलासपुर एनएसयूआई शुरुवात से अपनी एकता और मजबूती का परिचय देते हुए राष्ट्रीय एवं प्रदेश एनएसयूआई द्वारा दिए गए समस्त जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से किया गया है इस बार भी बिलासपुर एनएसयूआई अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर एनएसयूआई और कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने का काम करेगी।
एनएसयूआई की कार्यकारिणी बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय,जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा, जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम पेंद्रो,उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा,प्रदेश महासचिव विकास सिंह ठाकुर,महासचिव अर्पित केसरवानी,महासचिव सोहेल खान,संयुक्त महासचिव अभिलाष रजक,प्रदेश सचिव लोकेश नायक,सचिव मयंक सिंह गौतम,सचिव प्रखर ठाकुर,सचिव कामरान मेमन,सचिव आमीन श्रीवास्तव,सचिव विवेक साहू,विधानसभा अध्यक्ष विक्की यादव,विधानसभा अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी,जिला उपाध्यक्ष सुमित शुक्ला,उपाध्यक्ष अदिति वर्मा,महासचिव प्रवीण साहू,महासचिव शिवांश पाठक,गुरु घासीदास विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रशुन्न पाठक,अटल विश्वविद्यालय अध्यक्ष राहुल हंसपाल,सकरी ब्लॉक अध्यक्ष बजरंग सूर्यवंशी,तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष चिराग द्विवेदी आदि भारी संख्या में एनएसयूआई के प्रदेश,जिला,विधानसभा,विश्वविद्यालय, एवं ब्लॉक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।