स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिलासपुर जिले में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल ने मारी बाजी

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 3 Second

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जब पूरा देश हर्षोल्लास के साथ आजादी का पर्व मना रहा है उसी कड़ी में बिलासपुर जिले में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ध्वजारोहण मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के द्वारा किया गया। ध्वजारोहण पश्चात बैंड की धुन पर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी गई। शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए गए साथ ही तिरंगे के रंगों के गुब्बारे उड़ाए गए। 12 प्लाटून द्वारा परेड की गई, परेड पश्चात मुख्य अतिथि के वाचन पश्चात स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जरेली एवं तृतीय स्थान पर स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिंगराजपारा रहा। कार्यक्रम में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, संभाग आयुक्त नीलम नामदेव एक्का, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर पी चौहान, साथ ही जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

बीपीएल श्रेणी का चावल खरीदना पड़ा भारी, कलेक्टर के निर्देश एवं एसडीएम के मार्गदर्शन से विवेक राईस ट्रेडिंग पर एफआईआर दर्ज

Spread the love कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एस डी एम बिलासपुर के मार्गदर्शन में आज विवेक राईस ट्रेडिंग, संजय तरण पुष्कर के सामने नेहरू नगर में पी डी एस का चावल खरीदी बिक्री की शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य एवं राजस्व विभाग की सँयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त दुकान का निरीक्षण […]

You May Like