राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के लोगों ने किया शोभायात्रा का स्वागत

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 48 Second

बिलासपुर। रामनवमी पर बिलासपुर जिले से राष्ट्रीय मुस्लिम मंच मुस्लिम समुदाय की मिसाल पेश करने वाली तस्वीर सामने आई है. जिसे देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, देश में रामनवमी के मौके पर जगह जगह शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान बिलासपुर में भी रामनवमी पर राम मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई. जब शोभायात्रा शहर पहुंची तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा पर फूलों की बारिश की. साथ ही शोभायात्रा में शामिल लोगों को फल और पानी वितरण किया.

श्रीराम शोभायात्रा का स्वागत करने वाले अध्यक्ष अयाज अली ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे, यही हमारे देश हिंदुस्तान की पहचान और तहज़ीब है. अयाज अली ने कहा कि हम सब धर्मों के लोगों को एक दूसरे के त्योहारों पर इकट्ठा होकर बधाई देनी चाहिए और मिल कर पर्व मनाना चाहिए।

साथ ही इसमें महाकाल सेना के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप के साथ राम कुमार, विशाल सिंह, संदीप साहू,सोनू।इन सभी ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच युवा प्रकोष्ठ द्वारा राम नवमी शोभायात्रा का स्वागत किया।

Leave a Reply

Next Post

भीषण गर्मी को देखते हुए 22 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

Spread the loveरायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग में प्रदेश के सभी स्कूलों में 22 अप्रैल से छुट्टी घोषित कर दी है। प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के कारण यह आदेश जारी किया गया है। अब स्कूलों में 22 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित […]

You May Like