रक्तदान है महादान, पर कुछ के मन में यह भी बात आती है कि रक्तदान किस लिए करें तो बता दे कि स्वस्थ लोगों का नैतिक कर्तव्य है कि बिना किसी स्वार्थ के मानव की भलाई में ये कार्य करें. अगर हमारे रक्त से किसी की जान बच सकती है तो हमे गर्व होना चाहिए कि हमने नेक काम किया है और अब तो विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली कि एक व्यक्ति का दिया गया खून तीन ज़िन्दगीयाँ भी बचा सकता है इसी कड़ी मे आज टीम वोडाफोन आईडिया ने रक्तदान करने का संकल्प लेते हुए रक्तदान किया टीम ने बताया कि एक एक्टिविटी के दौरान उनके सामने एक सड़क दुर्घटना हुई और फिर बाद मे यह अवगत हुआ कि उस व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता है और उसी के बाद टीम ने रक्तदान करने का फ़ैसला किया ।
इस रक्तदान मे यतीश श्रीवास्तव,ललित शुक्ला, असद परवेज़ ,शुभम द्विवेदी,प्रतीक,प्रवेश खांडेकर,राहुल और विशाल गायकवाड़ ने रक्तदान किया ।
हॉस्पिटल ने इस कार्य के लिए टीम वोडाफोन आईडिया का आभार व्यक्त किया और सर्टिफिकेट देकर इस अनुकरणीय कार्य के लिए टीम का धन्यवाद किया ।
टीम वोडाफोन आईडिया ने किया जनकल्याण में रक्तदान
Read Time:1 Minute, 39 Second