बिलासपुर राजस्व का एक और कारनामा रिश्वतखोर आर.आई संतोष देवांगन गिरफ्तार,ACB ने मारा छापा एक लाख नगदी लेते पकड़ाया…

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:58 Second

बिलासपुर राजस्व विभाग एक बार फिर दागदार, बिलासपुर तहसील मतलब भ्रष्टाचार का प्रायवाची कह दीजिये। जहाँ आज भी रिश्वत लेने की परम्परा पूरी तरह से कायम है,यही कारण है की बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है चाहे वह एक रूपये हो या फिर हजारो में या फिर लाखो में क्योंकि आज के समय में एक ट्रेंड चला आ रहा की बिना पैसो के कोई काम नहीं करना है…दरसल हम आपको तहसील कार्यालय की बात बता रहे है जिसमे आज जुनाबिलसपुर का एक रिश्वतखोर आर.आई संतोष देवांगन एक लाख नगदी रकम लेते हुए पकड़ाया है जिसे कोई और नहीं बल्कि ACB की टीम ने पकड़ा है।

आर.आई संतोष देवांगन

Leave a Reply

Next Post

आरटीई के तहत दाखिला लिए बच्चों के साथ स्कूलों में भेद-भाव बर्दाश्त नहीं: कलेक्टर

Spread the loveकलेक्टर ने टीएल बैठक में की लंबित मामलों की समीक्षा बिलासपुर, 20 मई 2024/आरटीई के तहत दाखिला लिये बच्चों के साथ स्कूलों में भेद-भाव नहीं किया जाना चाहिए। डीईओ नियमित रूप से इस बाबत् स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। कलेक्टर अवनीश शरण आज टीएल की बैठक में […]

You May Like