Read Time:58 Second
बिलासपुर राजस्व विभाग एक बार फिर दागदार, बिलासपुर तहसील मतलब भ्रष्टाचार का प्रायवाची कह दीजिये। जहाँ आज भी रिश्वत लेने की परम्परा पूरी तरह से कायम है,यही कारण है की बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है चाहे वह एक रूपये हो या फिर हजारो में या फिर लाखो में क्योंकि आज के समय में एक ट्रेंड चला आ रहा की बिना पैसो के कोई काम नहीं करना है…दरसल हम आपको तहसील कार्यालय की बात बता रहे है जिसमे आज जुनाबिलसपुर का एक रिश्वतखोर आर.आई संतोष देवांगन एक लाख नगदी रकम लेते हुए पकड़ाया है जिसे कोई और नहीं बल्कि ACB की टीम ने पकड़ा है।
आर.आई संतोष देवांगन