छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फैडरेशन जिला बिलासपुर ने प्राथमिक प्रधान पाठक प्रमोशन जल्द करने के लिए ज्ञापन सौंपा, जिला शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में ज्ञापन आवक जावक में दे दिया गया बाबू से मिलकर समस्त बाते रख दी पुनः 22अगस्त को मिलकर बात रखी जाएगी और जल्द प्रमोशन नहीं होने की स्थिति में एक दिवसीय घेराव की रणनीति बनाई जायगी। स्थापना शाखा के बाबू ने फेडरेशन टीम को जानकारी दी की कल डीईओ साहब हस्ताक्षर के बाद जिला स्तरीय अन्तिम वरिष्ठता सूचि 01/04/24 की स्थिति में जारी किया जाएगा । आज फेडरेशन टीम ने मिलकर बचे हुऐ परीक्षा अनुमति को भी जारी कराया जो पहले से बनकर तैयार था। बता दे कि फेडरेशन टीम और अन्य संगठन के साथ मिलकर मोर्चा का गठन किया गया है जिसके द्वारा 22 अगस्त को युक्तियुक्त करण के विरोध मे कलेक्टर महोदय बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा जाएगा । तत्पश्चात बिलासपुर फेडरेशन टीम द्वारा डीईओ बिलासपुर से मिलकर प्रमोशन हेतु समय सारणी तैयार कर जल्द प्रमोशन करने हेतु दबाव बनाया जाएगा। फेडरेशन टीम अपने समस्त साथियों के साथ हर समय खड़ा है बहुत से साथी ने दूरभाष में प्राइमरी हेड मास्टर हेतु जल्द कराने हेतु अपना बात रखी थी इसी तारतम्य में हमने आज पुनः ज्ञापन दिया इसके पुर्व दो बार ज्ञापन दिया जा चुका हैं इस बार ठोस रणनीति के साथ चर्चा किया जाएगा।आप सभी के सहयोग से जल्द युक्तियुक्तकरण और प्रमोशन पर जीत मिलेगी आप सभी से आग्रह 22 अगस्त को सभी साथी ज़रुर से ज़रुर पहुंचे अपनी एकता का परिचय दे।
आज के ज्ञापान में प्रांतीय उपाध्यक्ष रंजित बनर्जी, प्रांतीय महासचिव अश्वनी कुर्रे, जिला अध्यक्ष डी एल पटेल, जिला सचिव विकास कायरवार उपस्थित रहे।