कलेक्टर के आदेश पर एस डी एम बिलासपुर की ताबातोड़ कार्यवाही, सरकंडा, चांटीडीह, देवरीखुर्द, सेंदरी सहित 6 अवैध क्लीनिक को किया सील

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 15 Second

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बिलासपुर अवनीश कुमार शरण द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्वास्थ्य , निगम, पंचायत की संयुक्त बैठक लेकर डायरिया, मलेरिया, डेंगू के रोकथाम हेतु एस डी एम की अगुवाई में समन्वय करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एस डी एम बिलासपुर पीयूष तिवारी के नेतृत्व में बिलासपुर अनुभाग अंतर्गत बिलासपुर व बेलतरा तहसील क्षेत्र अंतर्गत झोलाछाप डॉक्टर्स पर कार्यवाही करते हुए डीएचओ डॉ प्रमोद तिवारी,डॉ सौरभ शर्मा के साथ

किसान पारा चांटीडीह स्थित शिव कुमार धुरी क्लिनिक का निरीक्षण किया गया। क्लिनिक संचालक शिव कुमार धुरी द्वारा एलोपैथी दवाईयां, इंजेक्शन रखने और ईलाज करने संबंधी कोई भी सुसंगत दस्तावेज प्रस्तुत नही किए जाने के कारण क्लीनिक को सील किया गया।

सेंदरी में पलाश कुमार राय के क्लिनिक में जांच की गई, चिकित्सा किए जाने संबंधी कोई भी प्रमाणित वैध अनुमति के दस्तावेज नहीं पाए जाने पर क्लिनिक सील किए जाने की कार्रवाई की गई।

ग्राम सेमरताल में प्रसंजीत मलिक एवं ग्राम सेमरा में दरसराम साहू व पुष्पा साहू के क्लिनिक में जांच की गई, चिकित्सा किए जाने संबंधी कोई भी प्रमाणित दस्तावेज नहीं पाए जाने पर क्लिनिक सील किए जाने की कार्रवाई की गई।

ग्राम देवरीखुर्द में बंगाली क्लिनिक मुक्त क्लिनिक के द्वारा अवैध क्लिनिक चलाते पाए जाने पर क्लीनिक को सील करने की कार्यवाही की गई।

सरकंडा इमलीभाटा में अवैध क्लिनिक सील किया गया।

वही एस डी एम बिलासपुर द्वारा डायरिया प्रभावित ग्राम नेवसा व मदनपुर का निरीक्षण किया गया। गांव में पाइपलाइन को दुरुस्त कर नया पाइपलाइन बिछाने व सतत सर्वे कर डायरिया के रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया।उपरोक्त कार्यवाही में तहसीलदार अतुल वैष्णव, मुकेश देवांगन, शशिभूषण सोनी, शशांक शेखर शुक्ला एवं नायब तहसीलदार राहुल शर्मा, नेहा विश्वकर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग की अलग अलग टीम लेकर कार्यवाही पूर्ण किया गया।

Leave a Reply

Next Post

छत्री समाज की राष्ट्रीय बैठक संपन्न

Spread the love छत्री समाज बिलासपुर की अगुवाई में अध्यक्ष विकास राव कायरवार के संचालन में सामूदायिक भवन चाटापारा, बिलासपुर में छत्री समाज की राष्ट्रीय बैठक सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता राष्टीय अध्यक्ष देवेंद्र राव सोमावार एवम राष्ट्रीय टीम ने की बैठक में समाज के विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर […]

You May Like