Read Time:1 Minute, 9 Second
आने वाले माह में 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती को भव्य रूप देने के लिए आज बैठक की गई। इस बैठक में शोभायात्रा की तैयारी एवम रूप रेखा को ले कर चर्चा की गई। बैठक में तय हुआ कि 9 जून को पहले सुबह महाराणा प्रताप चौक पर मूर्ति की पूजा अर्चना से शुरुआत होगा उसके पश्चात शाम में 4 बजे भव्य झांकियों के साथ गाँधी चौक से शोभायात्रा की शुरुआत हो कर तिलक नगर मंदिर में समापन किया जाएगा।
शोभायात्रा की तैयारी को ले कर आज की बैठक में समाज के वरिष्ठ, युवा एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में बढचढ कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा की तैयारी को ले कर सभी काफी उत्साह में दिखे, और कहा कि शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए आगे और भी बैठक की जाएगी।