शहर में 9 जून को होने वाले महाराणा प्रताप जयंती पर शोभायात्रा एवं कार्यक्रम को ले कर आज बैठक

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 9 Second

आने वाले माह में 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती को भव्य रूप देने के लिए आज बैठक की गई। इस बैठक में शोभायात्रा की तैयारी एवम रूप रेखा को ले कर चर्चा की गई। बैठक में तय हुआ कि 9 जून को पहले सुबह महाराणा प्रताप चौक पर मूर्ति की पूजा अर्चना से शुरुआत होगा उसके पश्चात शाम में 4 बजे भव्य झांकियों के साथ गाँधी चौक से शोभायात्रा की शुरुआत हो कर तिलक नगर मंदिर में समापन किया जाएगा।
शोभायात्रा की तैयारी को ले कर आज की बैठक में समाज के वरिष्ठ, युवा एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में बढचढ कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा की तैयारी को ले कर सभी काफी उत्साह में दिखे, और कहा कि शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए आगे और भी बैठक की जाएगी।

Leave a Reply

Next Post

रतनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी व परिवहन करते वाहन जब्त

Spread the loveछापा मार कार्रवाई में माल और गाड़ी छोड़ वाहन चालक भागा रतनपुर पुलिस ने भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी जप्त किया है। जिस पिकअप में लकड़ी की तस्करी की जा रही थी, उसे छोड़कर वाहन चालक भाग निकला। बहराल लकड़ी को वाहन सहित राजसात कर लिया गया […]

You May Like