कांग्रेस के संजीव पाल की पत्नी ज्योति पाल वार्ड नंबर 11 से पार्टी से टिकट मांग की प्रबल दावेदारी

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 26 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

अगामी माह में नागरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव होना है और आरक्षण सूची भी आ चुका है ऐसे में सभी वार्डों से राजनीतिक पार्टी के लोग अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने में लग गए है। इनमें कुछ प्रमुख और प्रबल दावेदार भी है।

संजीव पाल जो पहले शिवसेना के नगर अध्यक्ष रह चुके हैं पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक सियाराम कौशिक के मार्गदर्शन में प्रियंका गांधी के द्वारा कांग्रेस में प्रवेश कराया गया तब से संजीव पाल कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे है। अभी वार्ड के आरक्षण सूची जारी होने के बाद वार्ड नंबर 11 महिला अनारक्षित होने से वे अपनी पत्नी ज्योति लाल को वार्ड नंबर 11 से पार्षद पद हेतु कांग्रेस के प्रत्याशी पार्टी से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। उनके अनुसार जहां तक अनुमान है वे टिकट के प्रबल दावेदार है और जीत की भी दावेदारी कर रहे है।

Leave a Reply

Next Post

खुलेआम पैसा लेता बिलासपुर राजस्व नकल शाखा, कमरे में लगा है कैमरा फिर भी कोई डर नही यहाँ के प्रभारी को...वीडियो वायरल

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ “रेगुलर वाले है तो 20रु, अच्छा कभी कभी वाले है तो 50रु, अरे ये तो गाँव वाला या किसान लगता है फिर तो 100रु” बनता है। इस मानसिकता के साथ कार्य कर रहे है बिलासपुर  राजस्व नकल शाखा के प्रभारी राजेश केशरवानी और ये शाखा है भी […]

You May Like