बिलासपुर/छत्तीसगढ़
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बिलासपुर द्वारा मानव श्रृंखला, स्वीप रैली, मेहंदी प्रतियोगिता एवं नाट्य प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली रिवर व्यू से निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में सभी नर्सिंग कॉलेजों की छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी अजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपादित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से रेडक्रॉस के सचिव डॉ राजेश शुक्ला, जिला समन्वयक रेडक्रॉस सौरभ सक्सेना, पियुली मजूमदार, आदित्य पांडे, लक्ष्मीनारायण मिश्रा, मनीष मिश्रा, गीतेश्वरी चंद्रा आदि सहित बिलासपुर जिले के नर्सिंग महाविद्यालय के लगभग 500 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।