महाकाल सेना का रक्षाबंधन रक्षकोत्सव

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 35 Second

भाई बहन के प्रेम बंधन रक्षाबंधन का त्योहार बड़े उत्साह से समूचा देश मना रहा है इसी कड़ी में शहर के महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप के नेतृत्व में बहने तारबाहर थाना के पुलिसकर्मियों के कलाइयों में राखी सजा कर अपना प्रेम दर्शाया बदले में वर्दी में पुलिसकर्मी भाइयों ने भी बेशर्त सुरक्षा देने का वचन दिया। हर्षित नज़र आ रहे बहनों ने अपने वर्दी वाले भाइयों को लेकर कहा कि भले ही हमारा संबंध रक्त का नहीं पर रक्त से कहीं बढ़ कर है जहाँ हमारे पुलिस भाई हमारी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उनके मज़बूत कंधों पर हमे विश्वास है जिसे राखी बांध कर कलाई पर और भी पुख़्ता करने और प्रेम व स्नेह विस्तार हेतु रक्षाबंधन का त्योहार मनाने आज महाकाल सेना से ए. अनुरधा, मंडावी मानिकपुरी , ट्विंकल मल, मुस्कान दुबे, निकिता सिंह, आरती शर्मा, विधा सिंह व रामकुमार सिंह, सुशील यादव, ओम अवस्थी, गिरीश राव, विशाल सिंह, राहुल महन्ती, आबीर बोस, राहुल राय, कुलदीप भारद्वाज, देवा वर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

जल्द ही प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची जारी करने हेतु डीईओ को ज्ञापन

Spread the love छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फैडरेशन जिला बिलासपुर ने प्राथमिक प्रधान पाठक प्रमोशन जल्द करने के लिए ज्ञापन सौंपा, जिला शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में ज्ञापन आवक जावक में दे दिया गया बाबू से मिलकर समस्त बाते रख दी पुनः 22अगस्त को मिलकर बात रखी जाएगी और […]

You May Like