मुंगेली/छत्तीसगढ़
जैसा कि आपने बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 देखी होगी, कि किस तरह फ़िल्म में अक्षय कुमार ने फर्जी इनकम टैक्स और सी बी आई अधिकारी बन लोगो को ठगी या लूटा करता था और पढ़े लिखे और जानकर लोग उसके झांसे में आ के ठगी का शिकार हो भी जाया करते थे। ठीक उसी के तर्ज पे कल 08 nov 2023 को मुंगेली में संचालित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर जो कि उस हॉस्पिटल के डायरेक्टर है उनके साथ हुआ और वो 07 लाख के ठगी के शिकार हो गए।
आइये जानते है घटना को विस्तार से:-
मुंगेली में डॉ.अवधेश कुमार सिंह पिता स्व खसरू सिंह नर्मदा नगर,बिलासपुर के निवासी है जो बिलासपुर रोड करही, मुंगेली में अवध लाइफ केयर हॉस्पिटल के नाम से हॉस्पिटल संचालित करते है। कल दिनांक 8 नवम्बर 2023 को शाम लगभग 4 बजे मारुती सुजुकी डिजायर जिसका रजिस्ट्रेशन न. CG10 AQ5861 में एक व्यक्ति सूट बूट पहनकर अपने आप को CID का अधिकारी बताकर उनके हॉस्पिटल में आया और बताया की डॉक्टर के खिलाफ बहुत सारी शिकायत हुई जिसके लिए उसे ऊपर से भेजा गया है।
उक्त व्यक्ति के कथन अनुसार डॉक्टर के MBBS और MD की डिग्री को फर्जी बताया एवम हॉस्पिटल का GST पेन कार्ड नहीं होने और इनकम टैक्स विभाग में शिकायत की बात कहकर डॉक्टर को धमकाया और ओरिजनल डिग्री मांगा गया और डिग्री घर पे होने की बात पे जबरदस्ती बिलासपुर स्थिति डॉक्टर के निवास जाने पे मजबूर किया एवम न जाने की स्थित में डॉक्टर के ऊपर पुलिस द्वारा घसीटकर जेल भेजने की भी धमकी दी गई। साथ ही उसने ये भी बताया की पुलिस की 2 टीम हॉस्पिटल के बाहर निगरानी कर रही है।
डॉक्टर अवधेश सिंह के बिलासपुर निवास पहुचने पर उनकी डिग्री देखने के नाम पर उनके शयनकक्ष में घुस गया और डॉक्टर की पत्नी जो पहले से वहाँ मौजूद थी,अधिकारी के रूप में आया वो व्यक्ति उनको यह कहकर धमकाने लगा की तुम्हारे पति के खिलाफ बहुत शिकायत है और फिर जाँच के बहाने उनके घर का अलमारी खोलने लगा अलमारी से डॉक्टर की डिग्री निकाल कर देखने लगा उसके थोड़े देर बाद अलमारी में रखे डॉक्टर का 07 लाख रूपए पे नजर पड़ी तो उसने कार्यवाही के नाम पे उन पैसों को जप्त कर रहा हु बोलकर अपने पास रख लिया और वहाँ से चला गया।
जब तक डॉक्टर दंपत्ति को उनके साथ ठगी हुआ है का कुछ भनक लगता वो व्यक्ति वहाँ से जा चुका था। उसके पश्चात डॉक्टर ने सिटी कोतवाली थाने, मुंगेली में इसकी शिकायत किया।