बिलासपुर/छत्तीसगढ़

कैट बिलासपुर द्वारा अंतराष्टीय महिला दिवस को “नारी शक्ति सम्मान दिवस” के रूप में मनाने जा रहा है ,जिसमे मुख्य अतिथि बिलासपुर महापौर पूजा विधानी,अति विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, गरिमा द्विवेदी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दीपमाला कश्यप जोनल एस पी स्पेशल ब्रांच, सोनम जैन ओषधि निरीक्षक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग बिलासपुर तथा विशिष्ट अतिथि कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र गांधी व कैट के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे..
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कैट बिलासपुर के अध्यक्ष किशोर पंजवानी व सचिव हीरानन्द जयसिंह तथा कार्यक्रम सयोजक व महामंत्री कैट आशीष अग्रवाल ने सयुक्त बयान में बताया कि महिलाओं के संघर्षों और उनकी उपलब्धियों को पहचान देने के लिए कैट द्वारा महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है..
ऐसी महिलाओं जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग ही पहचान बनाते हुए कामयाबी हासिल की है कैट महिला सदस्यों के साथ साथ लगभग 30 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा,कार्यक्रम 9 मार्च दिन रविवार होटल सेंट्रल पॉइंट शिव टाकीज चौक के पास समय 3 बजे रखा गया है..
बिलासपुर सचिव हीरानंद जयसिंह ने बताया की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रान्तीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा, बिलासपुर अध्यक्ष किशोर पंजवानी, कार्यक्रम सयोजक आशीष अग्रवाल, सुरेंद्र अजमानी,राजेन्द्र सिंह,मीडिया प्रभारी परमजीत उबेजा, विष्णु गुप्ता, हरदीप होरा , राजेश सैनी,अरविंद वर्मा ,श्रीकांत पांडे, सुरेंद्र अजमानी, अनिल गुप्ता, दिलीप खंडेलवाल, सुनील राय, अनिल रावलानी, विदुत मंडल युवा टिम के अध्यक्ष नमीत सलूजा, दीपेश हरिरमानी व कैट बिलासपुर परिवार लगा हुआ है।