Read Time:1 Minute, 18 Second
बिलासपुर/छत्तीसगढ़
शहर में जहाँ देखे वहाँ सड़क हादसा जैसे आम बात हो गया है, वो भी खास कर वहाँ जहाँ से डिवाइडर चालू हो रहा हो वो जगह तो मानो हादसे को ही बुलावा देता है।
अभी उसी का खामियाजा एक कार चालक को भुगतना पड़ा है शायद।
अभी लगभग 8.30 शाम बजे एक बलेनो कार जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक CG04 LL 7122 है जो अभी सिविल लाइन थाना के अंतर्गत जिला न्यायालय से मुंगेली नाका की ओर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।कार की टक्कर इतना तेज हुआ है कि उसकी एयरबैग भी खुल गया है।
हालांकि खबर लिखे जाने तक मौके पे कोई हताहत की सूचना नही मिली है।
जहाँ दुर्घटना हुआ है वहाँ डिवाइडर पर न तो कोई रेडियम लगा है और न ही कोई दिशा निर्देशित है जिससे पता चल पाए कि यहाँ कोई डिवाइडर है खास कर उन लोगो के लिए जो दूसरे शहर से है। हालांकि अभी ये पता नही चल पाया है कि गलती किसकी है।