Read Time:1 Minute, 15 Second
रायपुर. छत्तीसगढ़ में पटवारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात के बाद पटवारियों ने आज से ही काम पर लौटने का फैसला लिया। बताया जा रहा कि पटवारियों की मांग पर सहमति बन गई है। मंत्री टंकराम वर्मा से पहले भी चर्चा हुई थी वो सार्थक नहीं हो पाई थी, आज सार्थक चर्चा हुई है, इसलिए सभी पटवारी आज से काम शुरू करेंगे।
मंत्री वर्मा ने कहा, भुइयां एप मामले में भी चर्चा हुई है। गलती अपने से नहीं करते हैं। इस पर भी सुधार किया जाएगा। वहीं तहसीलदारों के 22 तारीख तक आश्वासन को लेकर मंत्री ने कहा, वो काम पर लौट गए हैं। मांग पर सहमति बनी है, वो काम करेंगे। वहीं पटवारी संघ के प्रांत अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने बताया कि मंत्री से बातचीत हुई है। मांगों पर सहमति बनी है, सभी साथियों से बातचीत करेंगे, इसके बाद हड़ताल समाप्त होगी।