विश्व हिन्दू परिषद के तत्वधान में सनातन हिन्दू धर्माचार्य सम्मलेन,दुर्गा वाहनी बिलासपुर ने किया स्वागत

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 5 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

विश्व हिन्दू परिषद के तत्वधान में सनातन हिन्दू धर्माचार्य सम्मलेन का आयोजन बिलासपुर कोनी के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के धर्म गुरु, मंदिरों के पुजारी एव धर्माचार्यो का स्वागत बहुत ही धूमधाम से किया गया वहीं इस आयोजन में छोटी-छोटी बच्चीयों ने भी पूरे उत्साह के साथ बढ़चढ़ के हिस्सा लिया।

इस आयोजन में दुर्गा वाहनी के जिला सयोजिका कु.प्रीति दुबे,आकृति सिंह,श्रद्धा सोनी,धृति सोनी,तनीषा चक्रधारी,प्रिया ठाकुर,प्रशंशा तिवारी,प्रियल तिवारी,अर्पिता शर्मा एव अन्य सदस्यों ने इस आयोजन में आने वाले अवन्तुकों का पुष्प वर्षा एवं तिलक लगा कर स्वागत किया।

Leave a Reply

Next Post

गणेश विषर्जन के आड़ में नशे के सौदागरों द्वारा कोनी पुलिस स्टाफ पे हमला

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ आज के युवा नशे में इतने डूब चुके है कि उन्हें कानून का कोई डर नही है।बता दे कि अभी गणेश चतुर्थी के बाद बिलासपुर में विषर्जन का शिलशिला हर वर्ष की भांति लगातार चालू है इसमें इस युवाओं का मुख्य मकशद विषर्जन की आड़ में नशा […]

You May Like