Read Time:58 Second
छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण के लिए बिलासपुर के समाजसेवी फील ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण झा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जिसके कुछ मैच राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में भी होंगे । जिसके कारण शहर में हर्ष का माहौल है इसी कड़ी में तामेश कश्यप के नेतृत्व में महाकाल सेना ने प्रवीण झा का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया व शुभकामनाएँ दी,अंचल के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों में काफ़ी उत्साह है साथ मे गिरिश साहु, अतुल अवस्थी, गिरिश राव, विशाल सिह, सुमित श्रीवास व महाकाल सेना के सदस्य की उपस्थिति रही।