Read Time:1 Minute, 12 Second
विदित हो कि शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के आंदोलन को कुचलने ऐसे आदेश जारी किया गया है इसी क्रम में शासन द्वारा पटवारी द्वारा किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्य जाति निवास आमदनी प्रमाण पत्र हेतु सचिव, पार्षद को अधिकृत कर दिया है इस आधार पर अब सचिव / पार्षद के हस्ताक्षर से उक्त कार्य को सकेंगे परंतु राजस्व पटवारी संघ का कहना है कि सचिव पार्षद प्रमाण पत्र तो बना देंगे परंतु सत्यापन हेतु जो राजस्व अभिलेख की जरूरत है वह हमारे पास है पटवारी संघ कहना है ऊक्त व्यवस्था पटवारियों के आंदोलन को कमजोर करने की गई है परंतु राजस्व पटवारी संघ के प्रांत अध्यक्ष भागवत कश्यप ने कहा कि यह आंदोलन सरकार द्वारा कितनी बड़ी करवाई क्यो न हो जाये उसके बाद भी जारी रहेगा।।।