कलेक्टर ने ईवीएम गोदाम का किया निरीक्षण

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 16 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर, 04 जनवरी 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने आज जिला कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम गोडाउन का निरीक्षण किया। प्रत्येक तीन महीने में गोडाउन का प्रत्यक्ष निरीक्षण करने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुक्रम में यह निरीक्षण किया गया। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी इस मौके पर उपस्थित थे। उन्होंने ईवीएम व वीवीपेट के समुचित रखरखाव नियमित रूप से करते रहने के निर्देश दिए। मतदाताओं को ईवीएम के संबंध में जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण की कुछ ईवीएम मशीनें एसडीएम कार्यालय और जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भेजी जा रही है। कलेक्टर ने उनका भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी भी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Next Post

नये साल में सिम्स अस्पताल की एक बड़ी उपलब्धि,नेत्ररोग विभाग में 2 मरीजों का एक साथ कॉर्निया एवं लैंस प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन  

Spread the loveनेत्रदान से मिले कॉर्निया से दो लोगों को मिली रोशनी बिलासपुर/छत्तीसगढ़ बिलासपुर, 4 जनवरी 2024/नए साल में सिम्स अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में  एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। दो मरीजों के आंख की जटिल बीमारी का सफल इलाज किया गया है। नेत्रदान से मिले कॉर्निया […]

You May Like