न्यू वंदना हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.चंद्रशेखर उइके द्वारा पिता के पुण्यतिथि पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 24 Second

बिलासपुर में निरंतर सेवाभाव से कार्य कर रहे न्यू वंदना हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.चंद्रशेखर उइके (एम.डी.मेडिसिन) द्वारा सावन के पहले सोमवार पर अपने पिता स्व. जागेश्वर प्रसाद उइके जी के पुण्यतिथि के अवसर पर हॉस्पिटल परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करवाया गया।

सैंकड़ो की संख्या में लोगों ने इस स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। शिविर में डॉ. चंद्रशेखर उइके के परामर्श के साथ खाली पेट में शुगर की जांच, खाने के बाद शुगर की जाँच, HBA1C, थायरॉइड, लिपिड प्रोफ़ाइल, ई. सी. जी., किडनी की जांच, लिवर की जांच, हीमोग्लोबिन, यूरिक एसीड, पेशाब की जांच आदि करवाये गए। पूर्व में आये लाभार्थी मरीजों द्वारा बताया गया कि न्यू वंदना हॉस्पिटल में ऐसे जांच शिविर का आयोजन होता रहता है जिससे सामान्य जन भी जांच करवाकर अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करते हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Next Post

भारी वर्षा के कारण ग्राम बगदेवा और लिम्हा में कुछ क्षेत्र डूबा,रतनपुर पुलिस ने एक ही घर के 5 सदस्यों को सुरक्षित निकाला

Spread the love कल रात से हो रही लगातार वर्षा के कारण कई जगह स्तिथि गंभीर हो गई है। महज दो दिन की वर्षा में ग्राम बगदेवा और लिम्हा में बाढ़ की स्थिति हो गई और ऐसे में रतनपुर पुलिस की तत्परता की जितनी तारीफ की जाए कम है। बताते […]

You May Like