कोटा कर्गीकला में विकासखंड स्तरीय भूमिपूजन एवं गृह प्रवेश के साथ PM जनमन के लाभार्थियों को चाभी एवं प्रमाण पत्र वितरित

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:59 Second

आज दिनांक को जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत कर्गीकला मे विकासखंड स्तरीय भूमिपूजन एवम गृह प्रवेश सह हितग्राही उन्मुखी करण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे नवीन स्वीकृत आवास हितग्राहीयो को स्वीकृति सह अभिनंदन पत्र एवम आवास योजना , PM जनमन के लाभार्थी को चाभी और पूर्णता प्रमाण पत्र दिया गया ।
इस कार्यक्रम में कोटा विधायक प्रबल प्रताप जुदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जनपद पंचायत सीईओ, जनपद अध्यक्ष मनोहर सिंह राज, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवम अन्य जनपद सदस्य के साथ साथ ग्राम के वरिष्ठगण की उपस्थिति मे संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Next Post

एसईसीएल में स्वच्छ भारत दिवस के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन

Spread the loveæअभियान के दौरान 90 मीट्रिक टन से अधिक कचरा एकत्रित कर निपटान किया गया “एक पेड़ मां के नाम” के तहत 4000 से अधिक पौधे लगाए गए सफाई मित्र सम्मान, स्वच्छता रन, नदी सफाई अभियान ने स्वच्छता की भावना को जन-जन तक पहुँचाया एसईसीएल ने 2 अक्टूबर 2024 […]

You May Like