Read Time:59 Second
आज दिनांक को जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत कर्गीकला मे विकासखंड स्तरीय भूमिपूजन एवम गृह प्रवेश सह हितग्राही उन्मुखी करण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे नवीन स्वीकृत आवास हितग्राहीयो को स्वीकृति सह अभिनंदन पत्र एवम आवास योजना , PM जनमन के लाभार्थी को चाभी और पूर्णता प्रमाण पत्र दिया गया ।
इस कार्यक्रम में कोटा विधायक प्रबल प्रताप जुदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जनपद पंचायत सीईओ, जनपद अध्यक्ष मनोहर सिंह राज, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवम अन्य जनपद सदस्य के साथ साथ ग्राम के वरिष्ठगण की उपस्थिति मे संपन्न हुआ।