आर. पी. चौहान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा जनपद पंचायत कोटा में स्वछता एवं अन्य कार्यों का निरिक्षण किया गया। सर्वप्रथम उनके द्वारा जन समुदाय के सहयोग से निर्मित बरगदिया तालाब चंगोरी का निरिक्षण किया गया। इसी क्रम में ग्राम लिटिया में कचरा शेड का निरिक्षण कर सचिव सरपंच को 15 दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उनके द्वारा ग्राम के आमजनों से स्वछता ही सेवा के तहत ग्राम को स्वच्छ रखने हेतु सामूहिक श्रमदान करने को कहा गया।निर्माणाधीन शेड के पास ही तालाब से मछलीपालन कर रहे महिलाओ से चर्चा के उनके आजीविका बढ़ाने सम्बन्धी निर्देश प्रदान किये गए।
आ पी चौहान द्वारा पिछड़ा वर्ग सर्वे का अवलोकन ग्राम लोकबंद में किया गया एवं BLO और सचिव को 3 दिवस के भीतर सर्वे पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
अंत में सीईओ द्वारा ग्राम नागचुआ में नवीन पंचायत भवन का निरिक्षण के जल्द ही पंचायत भवन का कामकाज नवीन भवन से करने सम्बन्धी निर्देश पंचायत को दिया गया।