महाकाल सेना ने धूमधाम मनाया सावन महोत्सव का पांचवा सोमवार

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 21 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

पूरे देश में सावन मास को बड़े भक्ति भाव से मनाया जाता है समस्त शिवालयों में पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है, शहर के प्रख्यात महाकाल सेना भी इस पांचवे सोमवार को देवरीखुर्द के शिव मंदिर में रुद्राभिषेख किया व भोग प्रसाद वितरण की इसके पश्चात हरियाली में बढ़ोतरी हेतु भारतेंद्र प्रताप सिंह (बी पी सिंह)
प्रदेश सह कोषाध्यक्ष कि.मो. छत्तीसगढ़ विधायक प्रतिनिधि नगर पालिक निगम बिलासपुर व अभिषेक सिंह ( नरेश इलेक्ट्रिकल )
ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए व बी.पी. सिंह ने साथ ही पौधों की सुरक्षा हेतु अपनी ज़िम्मेदारी तय करने का संदेश दिया।इस अवसर पर महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप ने बताया कि यह आयोजन प्रथम सोमवार से प्रारंभ है व शेष सोमवार को भी भिन्न शिव मंदिरों में महाकाल सेना रेल्वे बिलासपुर के नेतृत्व में ऐसे धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम मे आमोद सिंह,सुशील यादव,मनोज कश्यप,गिरीश साहू, अतुलअवस्थी,अजय रजक
,हितेस साहू,अंकित पाल,सुशांत शर्मा,मोनू बिहारी,भूपेंद्र शर्मा,अमितगोजे, मौसम मिश्रा,
सन्नी यादव,मनीष यादव,गौरव यादव, मिलन,श्रीकांत साहू, अमन श्रीवास, ओम कश्यप,अनिल कोरी, रवि ताम्रकार, अनिमेष सोनी, आयुष श्रीवास,विवेक सिंह

किरण मल, के अनुराधा, मुस्कान दुबे, शीला राय,ट्विंकल मल, निकिता सिंह, विद्या सिंह, कोमल ललपुरे के साथ भारी संख्या में सदस्य व स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

आम आदमी पार्टी का जनसंपर्क जारी, डॉ उज्जवला कराडे शहर के सभी वार्डों में अपनी पहुंच बनाने महीने भर से लगातार कर रही जनसंपर्क

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ करीब एक महीने से घर घर जाकर के जनसंपर्क अभियान चला रही है जिसमें डॉ उज्वला कराडे महीने भर में शहर के अधिकतर वार्डों में जनसंपर्क कर चुकी हैं और विधानसभा के अधिकतर मतदाताओं तक अपनी पहुंच बना चुकी है शहर के बाकी […]

You May Like