चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 (अंग्रेजी कलेंडर 9 अप्रैल 2024) हिंदू नववर्ष की तिथि है इस हेतु हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति बिलासपुर के द्वारा विगत 9 वर्षों से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है !
इस शोभायात्रा को भव्यता और दिव्यता देने के लिए समिति के प्रमुख लोगों की एक महाबैठक आज 25 फरवरी दिन रविवार शाम 4:30 बजे बल्ले – बल्ले होटल के कांफ्रेंसहाल तारबहार चौक में रखी गई।
इस बैठक में आगे की रूपरेखा पर चर्चा हुई कि इस वर्ष की शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए क्या क्या किया जाए ताकि शोभायात्रा को भव्य बना सनातन धर्म का पर्चा ऊँचा कर सके। इस बैठक में प्रमुख चौक को सजाना, शिव पार्वती झाँकी, सीता राम झाँकी, राधा कृष्ण झाँकी, उज्जैन का डमरू दल,कलकत्ता से काली माँ की झाँकी, केरल से विभिन्न भगवानों की झाँकी,बघी, शहर में 15000 झण्डे एवं अरपा महाआरती के साथ समापन की सहमति के साथ साथ पूरा शहर को भगवामय बनाने पर सहमति बनी।
इस बैठक में शहर के प्रमुख सनातनियों ने भाग ले बिना राजनीति किये एकजुटता के साथ भव्य बनाने का निर्णय लिया।