उसलापुर के साईं नगर में जलभराव से बुरा हाल, अपनी बला टालने कालोनी को ही अवैध बता रहा निगम

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 32 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर – गुरुवार को हुई भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया, साईं नगर उसलापुर का यह नजारा देखिये यहां के क्या हालात हैं। परीक्षा के समय मे छोटे बच्चों का स्कूल तक जाना हुआ बन्द।

नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सकरी जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल मैडम का कहना है कि यह क्षेत्र अवैध कॉलोनी में आता है और खेतों में बसा है इसलिए यहां कोई भी सीसी रोड, नाली, पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं की जाएगी।
हालांकि कल बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा को व्हाट्सएप पे जानकारी देने पे उन्होंने निराकरण करने का आदेश दिया जिसके कारण ज़ोन01 निगम के इंजीनियर आशीष गुप्ता जी आ कर जगह का निरीक्षण कर संतावना दे कर चले गए पर जब आज पानी निकाशी के निराकरण के लिए कहा गया तो नाली साफ करवा कर खानापूर्ति कर आ रहा हूँ बोल कर नदारत रहे। निगम की लापरवाही देखना है तो साई नगर उसलापुर इसका एक जीवंत उदाहरण है जहाँ निगम के कर्मचारियों पर अपने उच्च अधिकारियों के आदेश का भी कोई फर्क नही पड़ता।

जबकि यह क्षेत्र पूर्व ग्राम पंचायत उसलापुर में आता था और यहां जो मकान बने हैं वह उस समय ग्राम पंचायत से एनओसी नक्शा पास करवा कर बने हैं। यह क्षेत्र निगम तो अभी कुछ साल पहले हुआ है। यहां के रहवासी नगर निगम को टैक्स भी देते हैं। और यदि उसके बाद भी लगता है कि ये अवैध कॉलोनी है तो फिर यहाँ का मतदान क्यों वैध माना जाता है ये सोच से परे है।

डेंगू मलेरिया फैलने का भय

साई नगर उसलापुर में पानी का निकाशी का कोई रास्ता नही है बस वाष्पीकरण से 5-6 दिन में खुद सूखता है जिसके कारण डेंगू मलेरिया जैसे विभिन्न प्रकार बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है।

Leave a Reply

Next Post

बिलासपुर विधानसभा में समन्वयक शिबली मेराज खान के नेतृत्व में युवा मितान की पद यात्रा - हितग्राही कार्ड अभियान प्रारम्भ

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ 21/09/2023: युवा मितान क्लब राज्य समन्वयक गिरीश देवाँगन एवं प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसर बिलासपुर विधानसभा युवा मितान समन्वयक शिबली मेराज खान के नेतृत्व में पदयात्रा – हितग्राही कार्ड अभियान बूथ क्र 01 वार्ड 66 पँ शिवदुलारे मिश्र नगर सरकंडा राधा कृष्ण मंदिर से आज प्रारम्भ की गयी। […]

You May Like