राजस्व पटवारी संघ का “काला दिवस” प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप बिलासपुर संघ के हड़ताल स्थल पहुँचे

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 48 Second

राजस्व पटवारी संघ छतीसगढ़ के प्रांत अध्यक्ष भागवत कश्यप आज बिलासपुर राजस्व पटवारी संघ के हड़ताल स्थल पर पहुंचकर अपने साथयों को ऊर्जा भरने पहुंचे राजस्व पटवारी संघ का हड़ताल का आज 17 वा दिन है और 16 दिन से हड़ताली पटवारी के कारण प्रशासन स्तर के विभिन्न कार्य जैसे जाति निवास नामांतरण सीमांकन बंटवारा यहां तक कि निर्वाचन संबंधित सभी कार्य रुक गए हैं जिसके कारण आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है परंतु शासन आज तक पटवारी के हड़ताल की मांगों पर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाया है

प्रांत अध्यक्ष भागवत कश्यप के अनुसार उक्त हड़ताल किसी प्रकार के आश्वासन पर खत्म नहीं होगी एक बार आर या पार की लड़ाई की बात प्रांत अध्यक्ष द्वारा की गई हड़ताल के इतने दिनों के बाद भी शासन द्वारा सुध नहीं लेने के कारण अब हड़ताली पटवारी नई रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं जिसमें कैंडल मार्च और रायपुर स्तर पर रैली निकाल यहां तक की मुख्यमंत्री घेराव की बात भी सामने आ रही है।।

छत्तीसगढ़ के समस्त 6000 पटवारी आज काला दिवस मना रहे हैं जिसमें सभी के द्वारा काले कलर की पोशाक पहनकर शासन के खिलाफ नए प्रकार का प्रदर्शन कर रहे हैं

Leave a Reply

Next Post

राजस्व पटवारी संघ का “काला दिवस” प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप बिलासपुर संघ के हड़ताल स्थल पहुँचे

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ छतीसगढ़ के प्रांत अध्यक्ष भागवत कश्यप आज बिलासपुर राजस्व पटवारी संघ के हड़ताल स्थल पर पहुंचकर अपने साथयों को ऊर्जा भरने पहुंचे राजस्व पटवारी संघ का हड़ताल का आज 17 वा दिन है और 16 दिन से हड़ताली पटवारी के कारण प्रशासन स्तर के […]

You May Like