बिलासपुर/छत्तीसगढ़
युवाओं में रॉयल एइफील्ड बुलेट में फर्राटा मारने का फैशन चलन में हैं, इस संख्या में युवा वर्ग बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर घातक आवाज व गोली चलाने वाली आवाज वाले साइलेंसर लगाकर फर्राटा मार रहे हैं, उक्त साइलेंसर की आवाज से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । इस को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने ऐसे वाहनों एवं कार में स्टंट करने वाले वाहन चालकों पर विशेष कार्यवाही के निर्देश यातायात पुलिस को दिए हैं।
आदेश के तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू एवं यातायात के निरीक्षकों द्वारा प्रतिदिन स्टंट करने वाले वाहन चालकों एवं एनफील्ड बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर फर्राटा मारने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है।
आज कार्यवाही के अंतर्गत विशेष रूप से बुलेट वाहनों पर कुल 14 वाहनों पर कार्यवाही की गई वाहन मालिक द्वारा ओरिजनल साइलेंसर लगाने व चलान करवाकर पुराना लाइसेंस जमकरने पर ही वाहन छोड़ी गई एवं भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी गई।
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में सोशल मीडिया एवं वीडियो के माध्यम से प्राप्त, कार चालक द्वारा वाहन चलाकर स्टंट करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई एवं मोडिफाईल साइलेंसर वाहनों पर निरंतत यातायात की कार्यवाही जारी हैं।