Read Time:1 Minute, 13 Second
छत्री समाज बिलासपुर की अगुवाई में अध्यक्ष विकास राव कायरवार के संचालन में सामूदायिक भवन चाटापारा, बिलासपुर में छत्री समाज की राष्ट्रीय बैठक सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता राष्टीय अध्यक्ष देवेंद्र राव सोमावार एवम राष्ट्रीय टीम ने की बैठक में समाज के विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर समाधान हेतु निर्णय लिया गया।
आज की बैठक में छत्री समाज बिलासपुर उपाध्यक्ष मनीषा सोमावार, सचिव निलेश सोमावार, कोषाध्यक्ष बबलू आतकुरवार, सहसचिव विकास सोमावार, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष राचलवार एवम विभिन्न राज्यों एवम छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी और बिलासपुर जिले से सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक एवम मातृ शक्ति उपस्थित रही।