स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत विकासखंड मस्तूरी के ग्राम पंचायत, परसदावेद में फिकल स्लज अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट के उपयोग के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बिलासपुर एवं आयुक्त नगर निगम बिलासपुर के मध्य दिनांक 25.10.2024 को कलेक्टर महोदय की उपस्थिति में शर्तों के अधीन अनुबंध की गई।
जिसमें विकासखंड मस्तूरी के ग्रामीण क्षेत्र के 171 ग्रामों में सेप्टिक टैंक वाले 7155 शौचालयों के फिकल स्लज को आयुक्त नगर निगम बिलासपुर के कार्यालय में उपलब्ध डिस्लज वाहन के द्वारा प्लांट तक पहुंचाकर निपटान किया जायेगा जिसके बदले ग्रामीण क्षेत्रों में सेप्टिक टैंक खाली करने का शुल्क दूरी के अनुसार निर्धारित किया जावेगा, जिसे नियमानुसार संबंधित शौचालय उपयोगिता कर्ता से लेकर ग्राम पंचायत के द्वारा वहन किया जायेगा। साथ ही शहरी क्षेत्र के सेप्टिक टैंक के स्लज का भी निपटान यूनिट के क्षमता अनुसार किया जा सकेगा।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत, अकलतरी, जनपद पंचायत, मस्तूरी के ग्राम पंचायत बेलटुकरी, जनपद पंचायत, कोटा के ग्राम पंचयात, अमाली तथा जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम पंचायत, भरनी में स्थापित किये गये प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट का स्थापना किया गया है, जिसका उपयोग शहरी क्षेत्र के प्लास्टिक कचरे के निपटान के लिये आवश्यकतानुसार किया जा सकेगा। उक्त अनुबंध को 06 माह पूर्व सूचना के निरस्त भी किया जा सकेगा।