अयोध्या रामलाल के दर्शन के लिए ललाइत राम भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला, रजिस्ट्रेशन 22 जनवरी को प्रारंभ हुआ और 28 जनवरी को 1001 भक्तों का रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो गया l
रजिस्ट्रेशन समापन समारोह में राम भक्त प्रवीण झा ने भगवान राम की कृपा एवं आशीर्वाद के कारण ही भगवान के नलिहाल से 1001 भक्तों के साथ स्वयं रामनवमी के दिन राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे l उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड से 25 बस में सवार राम भक्तों की यात्रा प्रारंभ होगी और 17 अप्रैल रामनवमी के दिन दर्शन करके 18 अप्रैल को बिलासपुर वापसी होगी “यात्रा को स्वयं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे”।
बिलासपुर के लगभग 100 पत्रकार बंधुगण यात्रा में स्वयं शामिल रहेंगे l
आज के कार्यक्रम के अतिथि गण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नारायण नामदेव (सह प्रांत प्रचारक), प्रदीप शर्मा (नगर संचालक), गणपति रॉयल (प्रांत मिलन प्रचारक) उपस्थित रहे।