महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन आज से, फार्म भरने की प्रक्रिया आज से शुरू

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 11 Second

योजना का लाभ पाने महिलाओं की उमड़ रही भीड़

बिलासपुर, 05 फरवरी 2024/ महतारी वंदन योजना  के तहत आज से फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वार्ड कार्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और ग्राम पंचायतों में योजना का लाभ लेने बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही है। महिलाओं ने योजना को कल्याणकारी बताते हुए सरकार का धन्यवाद दिया है।
        छत्तीसगढ़ सरकार की महिलाओं  के सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए राज्य में महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को सरकार एक हजार रूपए मासिक सहायता राशि देगी। आज से वार्ड कार्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्र के साथ ग्राम पंचायत के कार्यालयों में फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं योजना का लाभ लेने पहुंच रही है। शहर के चिंगराजपारा स्थित वार्ड कार्यालय में फार्म भरने पहुंची रेखा साहू ने कहा कि सरकार की इस योजना से मिलने वाली राशि से उनकी बहुत सारी समस्याओं का हल निकलेगा। इसी तरह सोनी शुक्ला ने कहा कि गरीब महिलाओं को इस योजना का काफी लाभ मिलेगा और महिलाएं बचत करना चाहे तो मिलने वाली राशि से काफी बचत भी कर सकती है। चिंगराजपारा की फिरदौस अंसारी ने कहा कि सरकार की योजना बहुत अच्छी है और गरीब परिवारों के लिए इस राशि से कई काम पूरे होंगे। शिवमती निषाद ने कहा कि योजना से मिलने वाली राशि से वह अपने बच्चों की स्कूल फीस आसानी से भर पाएंगी साथ ही रोजमर्रा के खर्चो से भी बड़ी राहत मिलेगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी योजना के क्रियान्वयन की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लिटिया की सरपंच दुलेश्वरी नेताम ने बताया कि उनके गांव में मुनादी कर योजना के बारे में बताया गया है और  आज से फार्म भरना शुरू कर दिया गया है। गांव की महिलाएं योजना को लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंने सरकार को इस जनहितकारी योजना के लिए धन्यवाद किया। ग्राम अमने की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना जायसवाल ने बताया कि उनके केन्द्र के माध्यम से फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और महिलाएं इसका लाभ लेने आगे आ रही है।

Leave a Reply

Next Post

धारदार तलवार दिखाकर लुटपाट करने वाले आरोपियों को रतनपुर पुलिस द्वारा चंद घंटो में किया गया गिरफ्तार

Spread the loveमिली जानकारी के अनुसार इस घटना का प्रार्थी शेख दाऊद मोहम्मद पिता शेखराज मोहम्मद उम्र 38 वर्ष रतनपुर थाना में ये रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 30/01/2024 को वह अपने वाहन ट्रेलर में पाली कोयला खदान से कोयला लोडकर अपने हेल्फर के साथ बलौदा लेकर जा रहा था। […]

You May Like